पाकुड़, नवम्बर 25 -- जिला प्रशासन एवं झारखंड सरकार द्वारा इन दिनों पाकुड़िया प्रखंड में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि आम जन समय की बजत के साथ सुगमता से अपनी मंजिल तलक सुरक्षित पहुंच जाए। लेकिनन सड़कों पर बने अवांछित, असंवैधानिक और बेढंगे स्पीड ब्रेकर सरकार और जिला प्रशासन के आकांक्षाओं पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। पथ निर्माण विभाग के सौजन्य से बने चाहे पाकुड़िया से श्रीधरपाडा-राधानगर पीडब्ल्यूडी सड़क हो या पाकुड़िया-दुमका या पाकुड़िया-महेशपुर सड़क हो या फिर डीएमएफटी या अन्य विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में बनी पीसीसी सड़कें। इनमें इतने अवांछित ऑनडिमांड स्पीड ब्रेकर बन चुके हैं कि अगर कोई एक बार इन सड़कों से गुजर जाए तो दुबारा जाने के लिए सोचने लगता है। हालात ऐसे हैं कि सड़कों के किनारे बने घरों के सामने स्पीड ब्रेकर होना मानो स्टेटस सि...