मधेपुरा, जुलाई 24 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे शार्ट सर्किट से एमसीबी के मुख्य बोर्ड में आग लग गयी। देखते ही देखते कार्यालय परिसर के चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आने लगा। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सुनते ही अधिकारियों और कर्मियों के बीच काफी अफरा-तफरी मच गयी। बिजली विभाग को सूचना देने के बाद बिजली आपूर्ति बंद की गयी। इसके बाद लोग कार्यालय परिसर से बाहर निकलकर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान बीडीओ अमरेंद्र कुमार और अंचलाधिकारी विद्यानंद झा ने दूसरी मंजिल पर चल रहे आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक और तीसरी मंजिल पर चल रहे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य में जुटे सैंकड़ों शिक्षकों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों ने बोर्ड में लगी आग बुझायी। लगभग दो घंटे के बाद विद्...