पूर्णिया, फरवरी 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पहुंचकर विधायक विजय खेमका ने कार्यों का मुआयना किया। ब्लॉक कार्यालय में विभिन्न कार्यों से आये नागरिकों से विधायक मिले तथा उनकी कठिनाई से अवगत हुए। अंचलाधिकारी को अंचल सम्बंधित लंबित मामले के शीघ्र निष्पादन करने तथा कार्यालय में कार्यरत कर्मी से सक्रियता से अपने अपने कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश विधायक ने दिया। विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का हो रहे सर्वे को और भी पारदर्शी बनाने तथा जनता की जानकारी के एक कांटेक्ट नंबर शीघ्र जारी करने को कहा। विधायक ने पूर्णिया में 22-23 मार्च को माता शीतला महोत्सव तथा 30-31 मार्च को सरहुल महोत्सव की तैयारी हेतु रूप रेखा बनाने को प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा गया।...