सासाराम, अप्रैल 7 -- रोहतास,हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड परिसर में सोमवार को बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जो देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी। आग की बढ़ती लपटों को देख प्रखंड और अंचल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल अग्निशामक टीम को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर अग्निशामक टीम मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...