चतरा, दिसम्बर 26 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बीडीओ विपिन कुमार भारती की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मतदाता सूची के संशोधन कार्य को लेकर बीएलओ को एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण देना था। बैठक के दौरान बीडीओ विपिन कुमार भारती ने बीएलओ को एसआईआर के सभी चरणों का घर-घर सत्यापन, प्रपत्रों की सही भराई, अपात्र मतदाताओं की पहचान एवं विवरण के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची को त्रुटिरहित, और पारदर्शी बनाना प्राथमिकता है। इसके साथ ही बीडीओ ने सभी बीएलओ को एएसडी सूची का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं का नाम लंबे समय से मतदान में शामिल न...