औरंगाबाद, मई 14 -- प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर, दाउदनगर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कार्यालय में प्रतिदिन आने वाले आम नागरिकों और सरकारी कर्मियों को बंदरों के उत्पात का सामना करना पड़ रहा है। बंदर कभी कागजात छीन लेते हैं तो कभी हमला कर घायल कर देते हैं, जिससे कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी भय और असुरक्षा के माहौल में कार्य कर रहे हैं। कई बार बंदरों द्वारा आम जनता पर हमला किया गया है। कर्मियों पर भी बंदरों ने झुंड में आकर हमला किया है, जिससे कार्यालय का कार्य प्रभावित हो रहा है। आमजन भी अब डर के कारण परिसर में सहज रूप से नहीं आ पा रहे हैं। पूर्व में भी ऐसे हमलों की सूचना जिला प्रशासन को दी जा चुकी है परंतु कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका है। दाउदनगर के सीओ शैलेन्द्र कुमार यादव द्वारा इस संबंध में जिला वन पदाधिकारी को स...