भभुआ, मार्च 3 -- चांद। जंगली जानवर नीलगाय से खड़ी फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर किसानों ने 12 मार्च को प्रखंड कार्यालय की तालाबंदी करने का निर्णय लिया है। भारतीय किसान यूनियन के संयोजक अर्जुन सिंह कुशवाहा के नेतृत्व किसानों का प्रतिनिधिमंडल बीडीओ से मिलकर इस आशय का आवेदन दिया। किसानों ने लिखा है कि जंगली जानवर गेंहू, चना, मसूर आदि फसलों का नुक़सान पहुंचा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति हो रही है। फसल बचाने की मांग की गई थी। मुखिया द्वारा भी अनदेखी की गई। इसलिए तालाबंदी का निर्णय लिया गया है। बीडीओ मो. हदीद खान ने कहा भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को पत्र देकर नीलगाय से किसानों की खड़ी फसल बचाने की दिशा में पहल करने के लिए पुन: पत्र भेजा जा रहा है। उनके द्वारा किसी तरह का कदम नहीं उठाए जाने...