लातेहार, अक्टूबर 7 -- मनिका,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में वर्षों से जलमीनार खराब अवस्था में पड़ा हुआ है। लेकिन इस पर अब तक किसी पदाधिकारी की नजर नहीं पड़ी है। लाखों रुपये की लागत से बना यह जलमिनार अब बेकार हो चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इसकी मरम्मत कर दी जाए तो कार्यालय कर्मियों और आने-जाने वालों को पानी की सुविधा मिल सकती है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण यह उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...