सीतामढ़ी, मार्च 5 -- बाजपट्टी। पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, भूमिहीन गरीबो को आवास के लिए दस डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने,वृद्धा अवस्था पेंशन की राशि को बढ़ाकर तीन हजार करने, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं में व्याप्त घूसखोरी पर रोक लगाने आदि मांगो के समर्थन में मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया।धरना सभा की अध्यक्षता शैलेंद्र सिंह चुनचुन ने किया।मौके पर पार्टी के जिला सचिव देवेंद्र यादव, जिला कमेटी सदस्य संतोष पासवान, शंकर पासवान, मदन पासवान, सुरेश बैठा आदि वक्ताओं ने मांगे पूरी नही होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही। धरनार्थियों ने एक मांग पत्र प्रशासन को भी सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...