जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- नाला। प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक चतुर्थवर्गीय कर्मी सुजीत बाउरी की मृत्यु पर सोमवार को शोक प्रकट किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारणकर दिवंगत को श्रद्धांजलि प्रदान की। गौरतलब हो कि कर्मी सुजीत बाउरी (37) ने रविवार सीने में दर्द की शिकायत की थी। तत्पश्चात परिजन मरीज को लेकर आसनसोल गए। जहां प्राथमिक चिकित्सा के दौरान रविवार सुबह 11 बजे हृदयगति रुक जाने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने नीचेटोला स्थित कर्मी के घर जाकर शोकसंतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...