सीतामढ़ी, फरवरी 1 -- शिवहर । नाइट ब्लड सर्वे के अनुसार जिले का माइक्रोफाइलेरिया रेट 1.6 है। बीते नवंबर को नाईट ब्लड सर्वे में कुल 31 सौ लोगों की जांच की गयी, जिसमें 56 व्यक्ति माइक्रो फाइलेरिया से पॉजीटिव पाए गए। एक प्रतिशत से अधिक माइक्रोफाइलेरिया रेट के होने के कारण इस बार पूरे जिले में एमडीए व आइडीए अभियान चलेगा। इधर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को लेकर डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रणनीति एवं कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। बीडीओ ने सभी अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्षित जनसंख्या को दवा सेवन से आच्छादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, जीविका, सामाज कल्याण विभाग, पीएचईडी सहित ...