सीतामढ़ी, मार्च 7 -- डुमरी कटसरी। शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को माध्यमिक विद्यालय गाजीपुर के परिसर में प्रखंड स्तरीय क्विज का आयोजन हुआ। वर्ग एक से पांच, छह से आठ तथा नौ से बारह के छात्र-छात्राओ के लिए अलग-अलग हुई प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतिभागी बिहार दिवस के अवसर पर आगामी 22 मार्च को जिलास्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। बीईओ नवल किशोर प्रसाद, बीपीएम चंदन कुमार, बीआरपी दिनेश कुमार, मुकेश सिंह, प्रधानाध्यापक दिनेश्वर प्रसाद, फेकन झा आदि कार्यक्रम में शामिल थे।वर्ग एक से पांच के क्विज वर्ग में तान्या कुमारी, छह से आठ में आराध्या राज एवं नौ से बारह में अभिमन्यु कुमार प्रथम रहे। चित्रकला के वर्ग एक से पांच कोटी में सोनाक्षी कुमारी एवं छह से आठ मे खुशी कुमारी सफल रही। गणित की प्रतियोगिता में विवेक कुमार एवं सत्यम कुमार सफल रहे।

हिंदी हि...