धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड ई शिक्षा महोत्सव के तहत आईसीटी चैंपियनशिप का आयोजन स्कूलों में होगा। कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं इसमें हिस्सा लेंगे। विद्यालस्तरीय प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए छह से आठ नवंबर तक प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जिला समग्र कार्यालय ने प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बैचवार शिड्यूल जारी कर दिया है। छात्र-छात्राओं को एक घंटा पहले निर्धारित स्थान पर पहुंचने को कहा गया है। स्कूलों को कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी प्रतिभागी अनुपस्थित नहीं रहेंगे। शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। डीईओ अभिषेक झा ने इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...