पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया। प्रक्षेत्रीय जिला प्रोबेशन कार्यालय में उपनिदेशक (प्रोबेशन) शंभू मंडल की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रक्षेत्रीय जिला प्रोबेशन कार्यालय के सभागार में की गई। बैठक में प्रक्षेत्र के चारों जिला के प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी एवं प्रोबेशन पदाधिकारी तथा प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी पूर्णिया , कटिहार, किशनगंज अररिया द्वारा भाग लिया गया। समीक्षा बैठक में अपराधी परिवीक्षा अधिनियम एवं किशोर न्याय अधिनियम के साथ साथ पेरोल,असमय कारा मुक्ति जांच, पीड़ित परिवार जांच तथा संबंधित अधिनियमों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपनिदेशक शंभू मंडल के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को विभागीय दिशा निर्देश के तहत न्यायाचित कार्य समय पर करने का कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...