हरिद्वार, जनवरी 31 -- हरिद्वार। पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की ओर से आयुष मंत्रालय के निर्देश अनुसार देश के प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीआईएसएफ, भेल में किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक सदस्यों का प्रकृति परीक्षण किया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट विवेक शर्मा, उप निरीक्षक अमरजीत सिंह, और पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज से प्रोफेसर वैद्य आशीष भारती गोस्वामी, सानिया वशिष्ठ, कुमार गौतम, ब्राह्मी कश्यप, दिव्या चौधरी , हिमांशु, भावेश साहू सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में प्राचार्य वैद्य (प्रोफेसर) अनिल कुमार और वैद्य (प्रोफेसर) राजीव सिंह जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...