कौशाम्बी, अप्रैल 6 -- नेवादा ब्लॉक के पेरई गांव में शनिवार को प्रकृति संरक्षण को लेकर प्रकृति प्रहरी विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्रकृति से लगाव रखने वाले शिक्षक हरिओम सिंह पक्षी, जल व प्रकृति संरक्षण विषय पर चर्चा करते हुए लोगों को इसके लिए आगे आने का आवाहन किया। इस दौरान मौजूद लोगों को कसोरा (परई) बांटा गया।उन्होंने कहा कि व्यक्ति को प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। तालाबों व नदियों को गंदा नहीं करना चाहिए और घरों के आस-पास पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। मौजूद लोगों को प्रकृति संरक्षण की शपथ के दिलाते हुए उन्होने गर्मियों में अपने-अपने घरों की छत पर बने मुडेर व घरों के बाहर ठंडे स्थान पर बेसहारा बेजुबान पक्षियों के लिए पानी और दाना रखने के प्रति जागरूक किया। पक्षियों को पानी की व्यवस्था के लिए कार्यक्रम में उपस्थि...