सोनभद्र, फरवरी 24 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय क्षेत्र के कोहरथा गांव में अक्षयवट त्रिपाठी स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला प्रकाश पाली क्लीनिक ने मिर्जापुर को हराकर जीत लिया। इस प्रकार प्रकाश पाली क्लीनिक प्रतियोगिता की चैम्पियन बनी। प्रतियोगिता में पांच सेट के मुकाबले में तीन सेट जीतकर प्रकाश पाली क्लिनिक 25-19 से 25-18 जीती। मुख्य अतिथि भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील पांडेय जैकी बाबा के हाथों से चमचमाती ट्राफी और 11000 नगद राशि प्रकाश पाली क्लीनिक टीम को दिया गया। विशिष्ट अतिथि डाक्टर एचपी सिंह ने उप विजेता टीम मिर्जापुर को 7100 नगद राशि दी। विश्व हिन्दू परिषद क्षेत्र सत्संग प्रमुख दिवाकर रहे। मुख्य अतिथि ने सुनील पांडेय ने कहां कि खेल में हार जीत रहती है और जीतेगा कोई न कोई टीम इस क्षेत्र में वालीबाल प्रत...