लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता।श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शहर में श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में चौथे दिन प्रभात फेरी सरदार परवीन सिंह के आवास मोहम्मदी रोड और नगर पालिका परिसद की पूर्व चेयरमैन मीनाक्षी अग्रवाल के आवास पर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया। प्रभात फेरी के दौरान शबद कीर्तन और गुरुवाणी के मधुर गायन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और आपसी भाईचारे, सेवा एवं समर्पण का संदेश दिया। इस अवसर पर सुखविंदर सिंह, जसपाल सिंह, मनदीप सिंह सन्नी, साहिल सिंह, नवनीत कौर, करनैल सिंह, गुरमीत सिंह सहित अनेक श्रद्धालुओं ने...