चंदौली, नवम्बर 4 -- पीडीडीयू नगर,(चंदौली) संवाददाता। पीडीडीयू नगर में मंगलवार को सिख समाज एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरु नानक देव जी महाराज जी के 556 में प्रकाश पर्व के उपलक्ष में एक भव्य शोभा यात्रा गुरुद्वारा साहिब धर्मशाला रोड से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप को आकर्षक ढंग से सजाकर पंच प्यारों के साथ सड़क की सफाई करने के साथ ही नगर भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा साहिब जीटी रोड पर समाप्त हुई। गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर के उपलक्ष में विगत एक हफ्ते से नित्य प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। जिसका मंगलवार को आखिरी दिन होने पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सिख समाज के भारी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी के साथ ही चढ़दी कला कार सेवा संस्...