कोडरमा, नवम्बर 4 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, झुमरी तिलैया में गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व के अवसर पर निकाली जा रही प्रभातफेरियों का सोमवार को समापन हो गया। चार नवंबर को झुमरी तिलैया शहर में एक भव्य शोभायात्रा (नगर कीर्तन) निकाली जाएगी। बता दें कि इस वर्ष की यह सातवीं और अंतिम प्रभातफेरी थी, जो गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से सुबह 4.30 बजे निकली। प्रभातफेरी गुरु नानक पुरा पहुंची, जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां ज्ञानी जी ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया, जिसके उपरांत चाय-नाश्ते का वितरण किया गया। इसके बाद प्रभातफेरी डॉक्टर गली स्थित गुरुद्वारा कलगीधार पहुंची, जहां के प्रबंधक कमेटी ने भी प्रभात फेरी का स्वागत किया। ज्ञानी निरंजन सिंह ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया और प्...