भदोही, अक्टूबर 15 -- भदोही, संवाददाता। प्रकाश पर्व दीवाली को लेकर कालीन नगरी में बाजार सज गए हैं। जिले में सोमवार यानि 20 अक्तूबर को पर्व मनाया जाएगा। हालांकि अभी बिक्री ने जोर नहीं पकड़ा है। उसमें शुक्रवार को तेजी आने की उम्मीदें हैं। इस साल भी अच्छे कारोबार की उम्मीदें दुकानदारों को हैं। बता दें कि विजयदशमी के बाद जिले में प्रकाश पर्व की तैयारियां तेज हो जाती हैं। मकानों के रंग रोगन का काम इन दिनों चल रहा है। हालांकि इसमें अन्य वर्षों की अपेक्षा इस साल कमी देखी जा रही है। युवाओं में बाइक एवं मोबाइल का ज्यादा क्रेज है। इसके कारण दुकानों पर वरायटियां नजर आ रही हैं। उधर, चाइनीज झालरों की अपेक्षा दियों की मांग ज्यादा है। कुम्हार दीयों को बनाने में लग गए हैं। शहर के मीरा शाह मोहल्ले के रमेश प्रजापति ने बताया कि दीयों को बनाने के लिए रात-दिन ...