बोकारो, नवम्बर 4 -- प्रकाश पर्व को लेकर निकली शोभा यात्रा जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। सिखों के प्रथम गुरु और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज की 557वीं जयंती प्रकाश पर्व के पूर्व संध्या पर जरीडीह बाजार गुरु सिंह सभा द्वारा मंगलवार को शोभा यात्रा निकाली गई। फूलों से सजे वाहन पर दीवान साहिब स्थापित कर शबद कीर्तन के साथ महिलाएं गुरुवाणी का पाठ करते हुए चल रही थी। आगे आगे पंच प्यारे के वेश में गुरमीत सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरूपाल सिंह, सुरजीत सिंह व सतनाम सिंह हाथ में तलवार और निशान लेकर चल रहे थे। बाजार में जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत फूल बरसा कर किया गया तथा पटाखे भी फोड़ गए एवं मिठाइयों का वितरण किया गया। शोभा यात्रा में बेरमो अनुमंडल के आठों गुरुद्वारा जरीडीह बाजार सहित गोमिया, बोकारो थर्मल, कथारा, संडे बाजार, करगली, जवाहर नगर व ...