कौशाम्बी, अगस्त 21 -- अखिल भारतीय दर्जी महासभा संत शिरोमणि नामदेव के खिलाफ एक किताब में की गई टिप्पणी को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है। गुरुवार को प्रदर्शन कर महासभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को ज्ञापन देकर प्रकाशक पर केस दर्ज कराने की मांग की है। अखिल भारतीय दर्जी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दर्जी की अगुवाई में बड़ी संख्या में महासभा के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर इकट्ठा हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि एक प्रकाशक ने संत शिरोमणि नामदेव के खिलाफ यूपीपीसीएस, आरओ, एआरओ प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा हल प्रश्न पत्र में अभद्र टिप्पणी की है। टिप्पणी आपत्तिजनक व अनैतिक है। इसके खिलाफ समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। यह कृत्य समाज का सौहार्द प्रभावित करने वाला है। इसके बाद कार्यकर्ता ...