कोडरमा, मई 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार व प्रेरणा शाखा झुमरी तिलैया के तत्वावधान में शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित श्याम कलेक्शन के निकट प्याऊ लगाया गया। इसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि जीवन में पुण्य का कार्य करने के कई तरीके हैं, उसमें से एक प्यासे को पानी पिलाना भी है। सामाजिक संस्थाएं जब इस तरह के कार्य प्रारंभ करती हो तो लगता है कि शहर के विकास व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों के प्रति भी चिंतित रहती है। उन्होंने प्रेरणा शाखा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपका कार्य पीड़ित मानवता की सेवा को ले संचालित है, जो सर्वश्रेष्ठ है। वही मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया व प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका ने बताया कि उनके द्वारा अब तक म...