उन्नाव, अगस्त 9 -- उन्नाव। भाई और बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की और भाइयों से जीवन भर रक्षा का वादा लिया। भाइयों ने रक्षा के वादे के साथ-साथ बहनों को विभिन्न प्रकार के उपहार भी दिए। इससे बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रक्षाबंधन के दिन लोगों ने राखी बंधवाने के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इससे शहर के मंदिरों में भी काफी भीड़ दिखी। वैसे रक्षाबंधन का दिन सावन महीने का आखिरी दिन भी होता है। इसलिए लोगों ने शिव मंदिरों में जाकर भगवान शकर के दर्शन किए। गोकुल बाबा, सिद्धनाथ मंदिर में भी भीड़ रही। जबकि शहर के चौराहों पर सजी दुकानों में भी खूब मिठाई व राखियां बिकी। शनिवार को सुबह से ही सड़कों पर भीड़ दिखने लगी थी, लेकिन रक...