गोरखपुर, अप्रैल 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राजघाट थाना क्षेत्र के राजस्थान होटल में ठहरे महाराष्ट्र के एक प्याज के व्यापारी को होटल से बाहर बुला कर मारपीट का मामला सामने आया है। औरंगाबाद जिले के जुहुर तालुका कन्नड़ के रहने वाले योगेश संतोष सांडुके पुत्र संन्तोष सांडुके की तहरीर पर राजघाट पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक योगेश महाराष्ट्र के नासिक में प्याज का व्यापार करते हैं। उन्होंने बीते दिनों साहिद नाम के युवक को कमीशन पर प्याज बेचने के लिए सप्लाई किया था। लेकिन इसी दौरान प्याज की कीमत में गिरावट आ गई। जिसके बाद पैसों को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। आरोप है कि साहिद और उसके 2 साथी बाइक से राजस्थान होटल पर आए और व्यापारी गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

हि...