श्रीनगर, जून 19 -- पौड़ी जनपद में कोविड ने दस्तक दे दी है। जिले में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने महिला को होम आइसोलेट किया है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। बीते 17 जून को एएनएम सहित तीन महिलाओं में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। तीनों के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज श्रीनगर भेज दिया गया था। बेस चिकित्सालय श्रीनगर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि सीएमओ ऑफिस पौड़ी से बीते 17 जून आरटीपीसीआर सैंपल मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचा था। बताया कि 29 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। उन्होंने स्थानीय लोगों से सतर्कता बनाए रखने की अपील की है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि कोविड से निपटने के लिए चिकित्सा प्रशासन की ओर से तैयारियां...