सहरसा, जनवरी 1 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। पौष पूर्णिमा हिंदू धर्म में स्नान, दान और पूजा-पाठ की दृष्टि से अत्यंत पुण्यदायी मानी जाती है। अंक ज्योतिष पायल मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2026 में यह पर्व जनवरी माह में मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 2 जनवरी को शाम 06:53 बजे से प्रारंभ होकर 3 जनवरी को दोपहर 03:32 बजे तक रहेगी। उदयातिथि के अनुसार पौष पूर्णिमा 3 जनवरी शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सूर्य देव, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। पूर्णिमा का चंद्रमा मन और मानसिक शांति का कारक माना गया है, इसलिए इस दिन चंद्र पूजन का विशेष महत्व है। आर्थिक तंगी दूर करने के लिए चंद्रमा को दूध, चावल और चीनी से अर्घ्य देने तथा लक्ष्मी चालीसा के पाठ का विधान है।मानसिक तनाव ...