दरभंगा, मई 29 -- लहेरियासराय। विश्व माहवारी स्वास्थ्य दिवस पर महिला एवं बाल विकास निगम तथा डीएम के निर्देशानुसार बुधवार को सभी विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छता प्रबंधन पर वीडियो 'खिलती कलियां प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में माहवारी के दौरान बच्चियों को पौष्टिक आहार का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। महिला एवं बाल विकास निगम की जिला परियोजना प्रबंधक जयंती सिंह ने कहा कि माहवारी के स्वच्छता प्रबंधन से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। वन स्टॉप सेंटर, दरभंगा की केंद्र प्रशासक अजमतुन निशा ने कहा कि अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें व स्वच्छ मासिक संसाधनों का उपयोग करें। सोशल वर्कर रंजू कुमारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास निगम के महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर 28 और 29 मई को माहवारी से जुड़ी किसी भी समस्य...