धनबाद, दिसम्बर 11 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। रामायण पर आधारित पौराणिक नाट्य रामलीला का समापन बुधवार को हो गया। सनातन धर्म प्रचारक श्री रामायण रामलीला महोत्सव तीन दिसंबर से डिगवाडीह शिव मंदिर प्रांगण में शुरू हुआ था। अंतिम दिन रावण वध और रामराज राज्याभिषेक का आयोजन किया गया। इसके बाद आरती हुई। श्री रामायण रामलीला मंडल, प्रयागराज के आचार्य पंडित लोकनाथ मिश्रा व उनके दल के अनुभवी कलाकारों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुनि विश्वामित्र आगमन तथा ताड़का वध जैसी प्रेरणादायक पवन लीलाओं का मनमोहक मंचन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...