पीलीभीत, अगस्त 20 -- पूरनपुर। बिजली न आने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी और प्रसूताओं के वार्ड में अंधेरा छाया रहा। यही नहीं स्वास्थ्य परीक्षण को आए विभिन्न मामलों के आरोपियों का मेडिकल भी नहीं हो सका।ऐसे में उनको मुख्यालय के लिए रेफर किया गया।ऐसे में मरीजों के साथ ही उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं को लेकर रोजाना ने मामले देखने को दिखाई पड़ते हैं।इधर बीते तीन दिनों से दोपहर में बिजली न होने से आपातकालीन वार्ड के साथ ही प्रसूताओं के वार्ड में भी अंधेरे रहता है।इसको लेकर तमाम दावों के बाद भी कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।ऐसा ही मामला मंगलवार की दोपहर में भी देखा गया।यहां पर करीब पौन घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं आई थी।ऐसे में गर्भवती महिलाएं और प्रसूता अंधेरे में रही। नवजा...