मिर्जापुर, मई 4 -- सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। राजगढ़ ब्लाक के धौरहा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय हाईस्कूल विद्यालय के खुलने और बंद होने की कोई टाइम नहीं है। सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक स्कूल टाइम है लेकिन शनिवार को सुबह लगभग पौने नौ बजे तक स्कूल के प्रवेश द्वार पर ताला लटकता रहे। स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत चार अध्यापकों कार्यरत हैं लेकिन मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्र में होने का बेजा फायदा अध्यापक उठा रहे हैं। गांव में सस्ती और अच्छी शिक्षा देने के उद्येश्य से सरकार ने गांव में ही राजकीय विद्यालय स्थापित करने के साथ मोटी पगार पर कुशल व योग्य अध्यापकों को तैनात किया नौकरी मिलते ही अध्यापक अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह हो गए हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदलाल गोंड ने बताया कि वो शनिवार को अवकाश पर हैं। विद्यालय संचालित करने के ...