मधुबनी, मार्च 6 -- मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर थाने के पौनी गांव में मंगलवार देर शाम पुलिस ने एक 20 वर्षीय नवविवाहिता का शव बरामद किया। मृतका पौनी गांव के वार्ड दो निवासी चंद्रमोहन कुमार यादव की पत्नी अंजु देवी बतायी गई हैं। प्रथम दृष्टया नवविवाहिता की फांसी लगने से मौत होने की आशंका जताई गई है। अंजु की संदिग्ध स्थिति में मौत मंगलवार को फुलपरास के हनुमाननगर गांव में हुई। मौत के बाद उनके पति चंद्र मोहन कुमार यादव पत्नी के शव को अपने गांव पौनी ले आए। मृतका के गले में कुछ निशान भी है। मंगलवार देर शाम मृतका के मायके सुन्दर गांव से उसके पिता व परिजन ने मधेपुर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसआई अमित कुमार चौरसिया तथा एसआई शालिनी कुमारी गुप्ता पुलिस बलों संग पौनी गांव पहुंचे। उसके बाद मृतका अंजु देवी की शव को जब्त कर पोस्टमार्टम क...