बांदा, जुलाई 15 -- बांदा। संवाददाता पौध लगाने के बजाए फेंके गए हैं। इसका वीडियो फोटो-वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल रहा। हालांकि, हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल की पुष्टि नहीं करता है। एडीएम नमामि गंगे और उनकी टीम को वृहद पौधरोपण अभियान के तहत 15 हजार पौध रोपने का लक्ष्य प्राप्त है। दीनदयाल पुरम में सड़क के दोनों तरफ पौध लगाने के बजाए फेंके मिले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल रहा। मामले में एडीएम नमामि गंगे मदन मोहन वर्मा ने बताया कि पौधरोपण के दिन सारे पौध जगह-जगह लगाने के लिए रखे थे। उसी दिन किसी ने शरारत करते हुए वीडियो बना लिया था। सभी पौध लगाए गए हैं। पौध फेंके जाने का वायरल वीडियो किसी की शरारत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...