देवरिया, जुलाई 7 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्री रैनाथ ब्रहमदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वन महोत्सव सप्ताह पर सोमवार को स्वंय सेवकों ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने के साथ ही पौधरोपण किया। इस अवसर पर मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण का दूसरा कदम एक पेड़ मां के नाम की विशिष्ट पहल की गई। कार्यक्रम में दो सौ एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। प्रबन्धक दिनदयाल मिश्र, निदेशक राज मणि मिश्र, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से पौध रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इसके माध्यम से वृक्षारोपण के महत्व तथा हरित आवरण बढ़ाने की प्रतिबद्धता का संदेश दिया। छात्र-स्वयंसेवकों ने स्थानीय जलवायु के अनुकूल पौधों का चयन करके विशिष्ट व्यवस्था में पौधे रोपे, जो इस मिशन की प्रभावशीलता को दर्शाता है। कार्यक्रम वृहद स्वच...