बदायूं, जनवरी 13 -- बिल्सी। अरिहन्त वृक्षारोपण समिति की मासिक बैठक पदमांचल जैन मंदिर पर हुई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की गई और पूर्व में लगाए गए पौधों की नियमित सिंचाई व देखरेख पर विशेष जोर दिया गया। अध्यक्ष प्रशांत कुमार जैन ने कहा कि पौधारोपण के साथ उनकी जिम्मेदारी भी जरूरी है, क्योंकि देखभाल के अभाव में पौधे सूख जाते हैं और उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता। उन्होंने मौसम परिवर्तन के दौरान पौधों को बचाने के लिए नियमित पानी देने व खाद-उर्वरक के उपयोग की आवश्यकता बताई। इस मौके पर अमन गिरी, मोहित शर्मा, अनुज शर्मा, जितेंद्र शर्मा, पीयूष वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...