सहारनपुर, जुलाई 4 -- रामपुर मनिहारान वृक्षारोपण सप्ताह के तहत वन विभाग के साथ तहसील मुख्यालय पर एसडीएम डॉ. पूर्वा ने पौधारोपण कर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया। गुरुवार को वन विभाग द्वारा तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम डॉ. पूर्वा ने पौधारोपण कर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया। साथ ही एसडीएम डॉ. पूर्वा ने सीएचसी में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं के माता-पिता को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व पौधा वितरित किया। तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार संजीव कुमार, वन क्षेत्रीय अधिकारी वैशाली चौधरी, दरोगा योगेंद्र सिंह, राकेश कुमार , याकूब अली, मान सिंह, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...