गंगापार, जुलाई 10 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पौधारोपण के साथ ही तब तक उनकी देखभाल बच्चों की भांति करनी चाहिए, जब तक वे वृक्ष का रुप धारण न कर लें। पौधारोपण का असली पुण्य तभी है, जब पौधे वृक्ष बन जाए। उक्त विचार ग्राम प्रधान बनवारीखास व प्रधान संघ अध्यक्ष मांडा ब्लाक राधिका देवी द्विवेदी द्वारा बनवारी खास गांव के मियां बाकी में तीन हजार पौधारोपण का शुभारंभ करते बीडीओ मांडा अमित मिश्रा ने व्यक्त किया। पौधारोपण कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख मांडा व भाजपा नेता अशोक सिंह, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राजमणि द्विवेदी, ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेन्द्र शुक्ला, देवी प्रसाद दुबे, गणेश दुबे, आशीष द्विवेदी, संजय प्रसाद, रामतीर्थ आदि तमाम लोगों ने पौधारोपण में हिस्सा लिया। बनवारी खास ग्राम पंचायत के आर्या पब्लिक स्कूल में भी प्रबंधक सुशील ...