गंगापार, जुलाई 10 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। आरबीएस महाविद्यालय मेजा खास के चेयरमैन दिब्यकांत शुक्ल की तेरहवीं पर कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार मिश्र व अन्य कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर में पौध लगाए। चेयरमैन को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का बखान किया। इसी के साथ संस्था के प्रमुखों ने एक पौध मां के नाम लगाकर सभी को पौध लगाने का संदेश दिया। सिरसा स्थित लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज में प्राचार्य महेन्द्र कुमार जायसवाल की अगुवाई में पौध रोपण किया गया। ग्राम पंचायत भईंया, नेवढ़िया में प्रमुख मेजा गायत्री मिश्रा के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र की अगुवाई में पौध रोपण कार्यक्रम किया गया।लखनपुर गांव में भाजपा नेता राजीव तिवारी की अगुवाई में पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मेजा खास म...