लखीसराय, जुलाई 1 -- लखीसराय, एप्र । विश्व उल्कापिंड दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा देव वृक्ष पीपल के 5 तथा बरगद के एक पौधे लगाए गए। पौधारोपण का नेतृत्व अधिवक्ता पीयूष कुमार साह ने किया। नगर के सह नगर संघचालक तथा अवकाशप्राप्त बैंक मैनेजर विक्रम प्रसाद ने बताया कि पर्यावरण संकट के बचने के लिए दुनिया के सभी मानव अपने घरों के आसपास कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगायें। दूसरा कोई विकल्प नहीं है। पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शाण्डिल्य ने कहा कि भारत में प्राकृतिक आपदायें प्रति दिन घट रही है। हिमाचल प्रदेश में अचानक बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...