मोतिहारी, जुलाई 31 -- चिरैया। प्रखंड के मधुबनी पंचायत में पौधे लगाए बिना ही करीब तीस लाख रुपये निकासी कर लेने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीणों व वार्ड सदस्यों ने डीएम सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि पंचायत में मिलीभगत कर बिना पौधरोपण किए ही करीब तीस लाख रूपये की निकासी कर ली गयी है। ग्रामीणों ने बताया है कि जिन स्थलों पर पौधरोपण दिखाया गया है। वहां कोई पेड़ नही है और न ही कोई पौधों की सुरक्षा के लिए लगाए गए गेबियन है। केवल कागजी खानापूर्ति कर सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है। पीओ ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...