भागलपुर, सितम्बर 19 -- बिहपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय गौरीपुर लत्तीपुर में गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम और एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत वृक्षारोपण सह स्वच्छता अभियान का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किया गया यह अभियान मातृ सम्मान के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण को भी समर्पित है। "एक पेड़ मां के नाम" के तहत विद्यार्थियों व समाज को यह संदेश दिया जा रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के सम्मान में एक पौधा अवश्य लगाए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाकर बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताया गया। पौधरोपण के बाद विद्यार्थियों ने पौधों की नियमित देखरेख करने का संकल्प भी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...