सहारनपुर, जून 6 -- रामपुर मनिहारान एक पेड़ मां के नाम अभियान में एकता चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया। साथ ही नगर के लोगों को अधिक से पौधे लगाने के लिए जागरूक किया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एकता चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने 100 से अधिक पेड़ पौधे लगाए। साथ ही राज्यमंत्री जसवंत सैनी, एसडीएम डॉ. पूर्वा, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा, पूर्व चेयरमैन अनिल अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र नागर, चेयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान को एक-एक पौधा वितरित किया। इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक मास्टर जाहिद हसन ने संबोधित किया। ऐजाज मलिक, जमील फोरमैन, डॉ. तौसीफ मलिक, शावेज़ मलिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...