दरभंगा, जुलाई 15 -- दरभंगा। स्वयंसेवी संस्था डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से शहर के राजकीय मध्य विद्यालय लक्ष्मीसागर, साधुगाछी में 'पौधा लगाएं, पर्यावरण बचाए विषयक संगोष्ठी सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन वर्ग छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के बीच हुआ। इसमें कुल 36 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वर्ग आठ की आस्था कुमारी को प्रथम, आलिया परवीन को द्वितीय एवं नैंसी कुमारी को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। आकाश कुमार शर्मा, रवि कुमार वर्मा, खुशी कुमारी, प्रतिषा कुमारी, आंचल कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, सौम्या कुमारी एवं कंचन कुमारी को चौथे से 13वें स्थान के लिए क्रमश: पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम डॉ. शिवशंकर कुमार ने की। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमें स्वच्छ वातावरण के लिए अधिक से ...