आगरा, जुलाई 19 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कासगंज की ओर से पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण के साथ ही एक पेड़ सौ पुत्र के समान प्रकृति शपथ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत शहर के एसकेवी कालेज में प्रबंधक और शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही महासंघ के पदाधिकारियों के साथ शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही बच्चों को भी पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित किया गया। शपथ लेने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, कालेज प्रबंधक कुमकुम वाष्र्णेय, पूजा वाष्र्पेय, लकी वाष्र्पेय, जयंत गुप्ता, चन्द्रशेखर समेत के अलावा कालेज स्टाफ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...