सुपौल, जून 6 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि वश्वि पर्यावरण दिवस प्रखंड की राजेश्वरी पूर्वी पंचायत में प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने पौधरोपण किया। राज राजेश्वरी भगवती स्थान गोचर हाट के समीप एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत समारोह पूर्वक पौधे लगाये गए। उत्सवी माहौल मे आयोजित समारोह में बीडीओ डा राकेश गुप्ता, मनरेगा पीओ कौशल राय, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, मुखिया प्रतिनिधि प्रभू कुमार प्रेम, डा सरयूग सरदार, पूर्व मुखिया धर्मदेव यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस मौके पर उपस्थित जनों के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर पुजारी रिंकु कुमार मश्रि, पीटीए सुशील कुमार, आवास सहायक विकाश कुमार व चांद कुमार, पीआरएस शशि कुमार, सुरेंद्र यादव, अनिरुद्ध मेहता, मो गुलजार, जेपी यादव, अन्नू यादव, कालिकांत मेहता, परिमल यादव, सुशील यादव...