लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- वृहद वृक्षारोपण अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम आयोजन में सहभागिता दर्ज कराते हुए पर्यावरण मित्र समूह द्वारा ट्री गार्ड्स सहित विभिन्न पौधों को रोपित कर हरियाली पखवाड़े में योगदान किया गया। नौरंगाबाद से आगे रामापुर रोड पर आगे बढ़ते हुए मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ पर्यावरण मित्र समूह द्वारा ट्री गार्डस सहित आंवला, गूलर, कचनार आदि के पौधे रोपित कर उनकी देखभाल और रख रखाव हित समीपवर्ती निवासियों एवं दुकानदारों से सहयोग हित अपील कर सहमति भी प्राप्त की गई। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी सदस्य मयूरी नागर, विशाल सेठ, राम मोहन गुप्त, कुमकुम गुप्ता, पर्यावरण सहयोगी मित्र रीना गुप्ता, इशिका गुप्ता, राज ऋषि नागर, राम कुमार मिश्र, विजय कुमार मिश्र, पंकज, सुरेन्द्र कुमार, अमन आदि सम्मिलित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...