इटावा औरैया, अगस्त 14 -- इटावा ,संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के तहत सामाजिक वानिकी प्रभाग तथा जिला गंगा समिति की ओर से भरथना व चकरनगर में पौधारोपण किया गया । इसके बाद स्कूली बच्चों व शिक्षकों के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली गई । इसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं ने भागीदारी की। विद्यालय परिसरों में पौधे लगाए गए और उनकी रखवाली की जिम्मेदारी की सोपी गई । डीपीओ नमामि गंगे संजीव चौहान ने बताया कि पौधा रोपण का अभियान जारी है इसके साथ ही तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण व तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वन विभाग के कर्मचारियों के साथ शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...