प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 31 -- कुंडा, संवाददाता। पौधरोपण पर्यावरण को बचाने के लिए बहुत जरूरी है। पौधरोपण और उसका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह बातें ब्रम्हौली कब्रस्तिान में अलखिदमत फाउंडेशन के संयोजन में सघन पौधरोपण की शुरुआत करते हुए मौलाना अब्दुल रहमान कादरी मुस्तफाई ने कहीं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से हरियाली बढ़ेगी, पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा। पेड़ पौधे पक्षियों के बेहतर आशियाने होते हैं, तपती धूप में राहगीरों को छाया देते हैं तो प्राणी मात्र को अपने ऑक्सीजन से जीवन देते हैं। इस मौके पर इफ्तिखार अहमद, मो.तुफैल, मो. वकार फारुखी, अल्हाज मो.यासीन, अब्दुल रहीम, मो.उजैर, मो.शफीक, मो. तौफीक, मो. इश्तेयाक, मो.परवेज, मो. अहद, समीर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...