पीलीभीत, नवम्बर 19 -- पूरनपुर। वर्ष 2026-27 के पौधरोपण महाभियान को गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से ग्राम्य विकास विभाग के तकनीकी सहायकों, एपीओ, रोजगार सेवकों, ग्राम प्रधानों और कृषकों के लिए मंगलवार को पूरनपुर रेंज कैंपस में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें लोगों को वनीकरण की बारीकियां को बताया गया। कार्यशाला में डिप्टी रेंजर कपिल कुमार ने पौधारोपण को लेकर मौजूद लोगों को तकनीकि के बारें में विस्तार से बताया। इसके अलावा वन दरोगा आशीष कुमार ने गड्ढा खुदान की तकनीक पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गड्ढे के आकार, खोदने के उपयुक्त समय, गड्ढा पटान, पौध दुलान तथा रोपण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। वन दरोगा अजमेर सिंह ने पौधशाला में पौध तैयार करने की तकनीकी प्रक...